भज्जी की शादी : "भाड़े के टट्टुओ" (बोउंसर्स) की मीडिया से गुंडागर्दी, गिरफ्तार
जालंधर : बीते तीन दिनों से क्रिकेटर हरभजन सिंह की शादी की कवरेज कर रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से वीरवार रात कुछ भाड़े के टट्टुओं (बाउंसरों) ने जमकर बदमाशी की। बेलगाम टट्टुओं ने कवरेज करने आए न्यूज-24 चेनल के सीनियर रिपोर्टर नरेन्द्र नंदन और इंडिया न्यूज के सीनियर रिपोर्टर मुकेश कुमार का कैमरा छीन लिया। सूचना मिलते ही जालंधर के मीडिया ने भज्जी के घर को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों की शिकायत पर भज्जी के बाउंसर्स बने फिर रहे भाड़े के टट्टुओं पर केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया गया। एडीसीपी टू ने बताया कि चैनल रिपोर्टर्स की शिकायत पर गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 बी, 427 और 506 के तहत थाना 7 में केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि इससे पहले भज्जी खुद घर से बाहर आए थे और उन्होंने मीडिया से माफी मांगी। मगर मीडिया वाले नहीं माने। पुलिस ने 4 आरोपियो की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है जिन्होंने स्वीकार किया कि वेह बाउंसर नहीं बल्कि बॉम्बे की सिक्यूरिटी एजेंसी द्वारा हायर किये गए है। चारों ने माना की ऐसा उन्होंने भज्जी के कहने पे किया था। वहीँ, केस दर्ज़ होने के बाद भाड़े के टट्टुओं की सारी अकड़ निकल गयी और मीडिया के सामने गिड़गिड़ाना शुरू कर दिया लेकिन मीडिया ने माफ़ी देने से इनकार कर दिया।